जम्मू-कश्मीर सरकार ने परिवहन विभाग में दो जेकेएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी
- Admin Admin
- May 02, 2025

जम्मू, 2 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने परिवहन विभाग में दो जेकेएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
सरकारी आदेश के अनुसार कश्मीर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी काजी इरफान सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ), कुपवाड़ा का प्रभार भी संभालेंगे। इसी तरह बांदीपोरा के एआरटीओ अनीस अहमद वानी को एआरटीओ (मुख्यालय) श्रीनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता