बेसिक शिक्षा में भ्रष्टाचार का मामला: शिक्षा निदेशालय में बीएसए तलब

हरदोई,17 सितंबर (हि.स.) उत्तर प्रदेश में जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारियों की बातचीत के वायरल ऑडियो बीएसए के लिए मुसीबत बन गया है। मामले का शासन ने संज्ञान में लेते हुए उच्चस्तरीय जाँच कराई जा रही है, जिसमें बीएसए को शिक्षा निदेशक ने वायरल ऑडियो के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है।

अपर शिक्षा निदेशक कामता राम पाल ने बीएसए हरदोई वीपी सिंह को पत्र जारी करते हुए बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम का एक शिक्षक से रिश्वत के पैसे मांगने का ऑडियो, व बीएसए के लिए बीईओ अनिल झा का सीमा गौतम से रुपये की मांग करने का दूसरा ऑडियो सामने आया है।

इसकी जाँच डीएम के निर्देश पर सीडीओ कर रहे हैं। जांच के बाद बीएसए की मुसीबत और बढ़ गई है, उन्हें 18 सितंबर को दोपहर 01 बजे शिक्षा निदेशक के प्रयागराज स्थित कार्यालय में तलब किया गया है।----------

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

   

सम्बंधित खबर