लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने में महती भूमिका निभायें अधिकारी-राजस्व मंत्री

लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने में महती भूमिका निभायें अधिकारी-राजस्व मंत्रीलोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने में महती भूमिका निभायें अधिकारी-राजस्व मंत्री

अजमेर, 28 नवंबर(हि.स)। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि प्रदेश में हर तबके तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार अति संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। उन्होंने प्रशासनिक वर्ग का आह्वान किया कि वह लोक हितैषी निर्णय एवं कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने में अपनी महती भूमिका अदा करें।

वे गुरुवार को अजमेर के आरआरटीआई सभागार में आरटीएस के 31वें बैच के तहत आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरटीएस प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी वर्ग अपने कार्य क्षेत्र में संवेदनशीलता, कर्तव्‍यनिष्ठा, ईमानदारी एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि वे सदैव गरीबों को गणेश मानकर कार्य करेंगे तो उन्हें हर क्षेत्र में सफलता अर्जित होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की सेवाओं का लाभ त्वरित एवं पारदर्शी ढंग से आम जनता पहुंचाने के उद्देश्य से ई फाइल सिस्टम को प्रभावी बनाया गया है। आम जन के अभाव अभियोगों के निराकरण के लिए सरकार हर संभव राहतकारी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषक वर्ग की समस्याओं के त्वरित निराकरण के भी प्रयास किया जा रहे हैं। कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने के लिए लोक जागरूकता के भी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में राजस्व मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार गेरा ने प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण उपरांत बेहतरीन लोकसेवाएं प्रदान करने के लिए शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर