शराब की दुकान खुलने के विरोध में गाँव की गुस्साई भीड़ ने फूंका मड़हा, पुलिस छावनी में तब्दील
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
जौनपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव में आवास सर्वे को लेकर दो राजनीतिक गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार शाम को हुई गोलीबारी में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है।
सोमवार सुबह मामला और बिगड़ गया, जब आरोपित रामजस के मकान में स्थित देशी शराब की दुकान को खोलने पहुंचे गद्दीदार को देख हरिजन बस्ती के लोग भड़क गए। उन्होंने दुकान के पीछे बने अर्धनिर्मित स्ट्रक्चर में तोड़फोड़ की और मड़हे में आग लगा दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष जफराबाद जय प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भीड़ वहां से जा चुकी थी।
बता दें कि, रविवार की घटना के बाद आरोपित के घर पर गुस्साई भीड़ ने पथराव किया था, जिसके बाद बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सोमवार को पूरे दिन बसीरपुर गांव की दोनों बस्तियों में पुलिस और अधिकारियों का गश्त जारी रहा। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा आज आबकारी शराब की दुकान नहीं खुलने दी जा रही थी। उसे खुलवाने के लिए आबकारी की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीण आक्रामक हो गए और दुकान के पास तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को तितर बितर किया गया। सम्बंधित दुकानदार से तहरीर प्राप्त कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ भी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव