बशिष्ठ सड़क हादसे में ओसी की मौत मामले में चालक गिरफ्तार

गुवाहाटी, 01 मार्च (हि.स.)। बशिष्ठ सड़क हादसे में हुई ओसी की मौत के मामले में गाड़ी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बशिष्ठ थानाक्षेत्र के लालमाटी में बीते बुधवार तड़के एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें नलबाड़ी, घोगरापार थाना के प्रभारी अधिकारी (ओसी) बिरिंची दास की मौत हो गई थी।

स्विफ्ट कार का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने शुक्रवार की देररात क्रिश्चियन बस्ती इलाके से आरोपित चालक विशेष सिंघल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दुर्घटना करने वाला स्विफ्ट कार (एएस 01 एवाई 9101) चला रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर