दरंग (असम), 26 अक्टूबर (हि.स.)। दरंग जिला मुख्यालय मंगलदै में खेती करने जा रहे एक युवक की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलदै के पास मेढ़ी चापरी में खेती करने के लिए ट्रैक्टर लेकर जाते समय ट्रैक्टर का अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके चलते और रंजीत माझी नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ज्ञात हो कि चर चापरी क्षेत्र में किसानों को दूर-दूर से खेती करने के लिए रात में यात्रा करनी पड़ती है। तदनुसार आज भी रंजीत मांझी ट्रैक्टर के साथ मंगलदै के निकटवर्ती मेढ़ी चापरी में जुताई के लिए गया था। लेकिन, अचानक मांझी ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे दुर्घटना का शिकार हो गए। मांझी ट्रैक्टर के पहियों के नीचे गिर गया और तत्काल ही उसकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश