बस्तर दशहरा फूल रथ की परिक्रमा पूरी हुई

जगदलपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर दशहरा पर्व में फूलरथ की परिक्रमा नवरात्रि प्रारंभ होने के बाद 5 अक्टूबर से शुरू हुई फूल रथ की परिक्रमा 10 अक्टूबर को पूरी हुई। फूल रथ में सवार माता दंतेश्वरी की परिक्रमा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर माता का आशीर्वाद लिया।

फूल रथ की परिक्रमा के संपन्न होने के साथ ही बस्तर दशहरा के पूजा विधानों में महाअष्टमी हवन, निशाजात्रा कुंवारी पूजा, जोगी उठाई, मावली परघाव पूजा विधान संपन्न किए जाएंगे। इसके बाद भीतर रैनी एवं बाहर रैनी रथ परिक्रमा पूजा विधान में 13 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर काे 8 पहियों वाला नया रथ का संचालन किया जाएगा। दंतेश्वरी मंदिर पुजारी उदय पानीग्राही ने बताया कि आज फूल रथ की परिक्रमा पूरी हो गई है। उन्होने बताया कि मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए है, 11 अक्तूबर को महाअष्टमी के दिन हवन-पूजन किया जाएगा, जिसमें 4 हजार से अधिक लोग हवन में सम्मिलित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर