समाज में बढ़ती हिंसा तथा अपराध एक चिंतनीय विषय: बीके भगवान

धमतरी, 17 जुलाई (हि.स.)। नूतन हायर सेकंडरी स्कूल में अपराधमुक्त समाज के लिए नैतिक शिक्षा की आवश्यकता विषय छात्रों को जानकारी दी गई।

बच्चाें को संबोधित करते हुए माउंट आबू राजस्थान के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोगी बीके भगवान ने कहा कि समाज में बढ़ती हिंसा तथा अपराध एक चिंतनीय विषय है। नैतिक शिक्षा के द्वारा अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। नैतिक शिक्षा की कमी ही वर्तमान समय में सभी अपराधों का मूल कारण है। वर्तमान का युवा भावी समाज है। अगर भावी समाज को अपराध मुक्त बनाना चाहते है तो वर्तमान के युवाओं को नैतिक शिक्षा द्वारा अपराधमुक्त, संस्कारित और सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा कि, कुसंग, व्यसन, सिनेमा, मोबाईल और फैशन से आज की युवा पीढ़ी भटक रही है। इन्हीं कारणों से वर्तमान समय में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। नैतिक शिक्षा और आध्यात्मिकता से ही युवा पीढ़ी को सही दिशा मिल सकती है। नैतिक शिक्षा से ही मानवीय मन में रचनात्मक और सकारात्मक चेतना का विकास होता है। जब तक हमारे व्यवहारिक जीवन में परोपकार, त्याग, उदारता, नम्रता, सहनशीलता आदि सदगुण नहीं आते तब तक हमारी शिक्षा अधूरी है। कामिनी कौशिक ने कहा कि वर्तमान के युवाओं को नैतिक शिक्षा के आधार से संस्कारित बनाने कि आवश्यकता है, संस्कार हमारी सच्ची पढ़ाई है।

प्रिंसिपल एससी ख्रिस्टी ने ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रम की सराहना की। कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा को सशक्त बनाकर अपराध मुक्त समाज बन सकता है। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की राजयोग शिक्षिका आरती ने ब्रह्माकुमारी संस्था का विस्तार से परिचय दिया। कार्यक्रम में गरिमा बहन, सीनियर शिक्षिका प्रीति साहू, वसंत देवांगन, दामिनी साहू भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर