जगदलपुर : संविधान दिवस पर बस्तर सांसद व अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया संविधान का वाचन
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
जगदलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर आज बुधवार काे जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर सांसद महेश कश्यप सहित उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, कलेक्टर हरिस एस, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धांजलि देकर की गई। सांसद कश्यप ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं बल्कि देश की आत्मा है, जो नागरिकों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे संविधान में निहित भावना-न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को अपने कार्यों में सर्वोपरि रखें। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी संविधान की मूल भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया।
वहीं कमिश्नर डोमन सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर डोमन सिंह ने संविधान निर्माताओं के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि भारतीय संविधान विश्व के सबसे सशक्त और समावेशी संविधानों में से एक है, जो प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की रक्षा करता है और राष्ट्र को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोता है। उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों से संविधान के मूल्यों-न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का पालन करने का आग्रह किया। संविधान वाचन के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने संवैधानिक मूल्यों को अपने कार्यों और आचरण में उतारने का संकल्प लिया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार एवं गीता रायस्त सहित कमिश्नर कार्यालय और कोष-लेखा एवं पेंशन, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे



