बस्ती सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 15 लोग गिरफ्तार

बस्ती, 16 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा नगर के एक घर में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। जिसमें कुल 15 लोग गिरफ्तार किये गये हैं।

सीओ सिटी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में 9 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार हुए। इस सेक्स रैकेट का संचालन कैमरे की निगरानी में होता था और पुलिस इससे अनजान थी। छापेमारी की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान अभिनंदन ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। जिसमें लड़कियां और पुरुष पकड़े गये हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर