सोनीपत: सावधान अंजान लिंक पर क्लीक ना करें: निरीक्षक कविता

सोनीपत, 22 फ़रवरी (हि.स.)। महिला

पुलिस द्वारा छात्राओं और अध्यापको को साइबर क्राईम के बारे में जागरूक करने के लिए शनिवार को हिन्दू कन्या

महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। महिला

थाना प्रभारी निरीक्षक कविता ने कहा कि साइबर अपराधी सोशल नेटवर्किंग साइटों, ईमेल,

चैट रूम, नकली सॉफ्टवेयर, वेबसाइटों इत्यादि जैसे प्लेटफॉर्मों का उपयोग अपराध करने

के लिए करते हैं।

कॉलेज की सभी छात्राओं और अध्यापको को इसे समझना है और अपने संपर्क

में आने वालों को बताना भी है। साइबर फ्रॉड से बचने के विभिन्न तरीका यही है किसी भी

अंजान लिंक पर क्लिक न करे, अपना पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें, अोटीपी किसी को न

बताएं और अपनी जानकारी किसी के साथ भी सांझा न करें। सभी महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों

घरेलू हिंसा, खर्चा, समानता आदि के बारे जानकारी होनी चाहिए इसके लिए ही यह जागरूक

अभियान चलाया जा रहा है। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 महिलाओं को सहयोग के लिए है। जरुरत

होने पर इसका प्रयोग कीजिए। इस अवसर पर हिन्दू गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत की तकरीबन सभी

छात्राएं और अध्यापक मौजूद रहें ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर