सीएम के आगमन के पहले पुलिस के आला अधिकारियों ने बनाई रणनीति

कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शहर में करीब साढ़े चार घण्टे बिताएंगे। जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी द्वारा सिविल लाइन स्थित मर्चेंट चेम्बर हाल में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में सीएम की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई गई।

बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम की सुरक्षा अहम है लेकिन यह भी दिया ध्यान दिया जाए कि उनके आने से लेकर जाने तक यात्रा को सुरक्षित और सुगम कैसे बनाया जा सके इस ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

अब बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का जायजा लेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस स्थित प्रेसीडेंसियल सुइट निर्माण को देखने जाएंगे। फिर सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक, यातायात, जयपुरिया व दादानगर क्रासिंग ओवरब्रिज समेत दूसरी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इस दौरान गंगा रिवर फ्रंट, उसे बिठूर के परियर पुल तक गंगा पथ के रूप में जोड़ने पर भी चर्चा हो सकती है। इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बिठूर महोत्सव में के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।

इस बैठक में कानपुर नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त के साथ-साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर