निषाद समाज को आरक्षण मिलने तक जारी रहेगी संवैधानिक अधिकार यात्रा : डॉ संजय निषाद

संवैधानिक यात्रा निकालते डॉ संजय निषाद

— निषाद आरक्षण के मुद्दे पर सब कुछ न्योछावर करने को तैयार

— प्रदेश में मछुआ समाज के सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही हैं योजनाएं

कानपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। निषाद पार्टी द्वारा निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा मछुआ समाज के एससी आरक्षण मुद्दे को जल्द से जल्द हल करवाने को लेकर निकाली जा रही है। जनपद कानपुर के मछुआ समाज का योगदान देश को आज़ाद कराने में अहम रहा है किंतु देश व प्रदेश के मछुआ समाज की दशा दिशा अनुसूचित जाति से भी नीचे है। इसलिए यह संवैधानिक यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक निषाद समाज को आरक्षण के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार ठोस निर्णय नहीं लेगी। यह बातें सोमवार को कानपुर पहुंचे निषाद पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कही।

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल 'निषाद पार्टी' के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा 68वें दिन जनपद कानपुर नगर में पहुंची। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में जनपद में यात्रा निकाली गई। संवैधानिक अधिकार यात्रा सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर रानी घाट, बड़ी कर्बला, गंगा बैराज, रामपुर सभा, सत्ती चौरा घाट, जाजमऊ चुंगी, करण खेड़ा, सुवंशी खेड़ा, महाराजपुर, सरसौल, सिकड़िहा, देवसाहन खेड़ा, कपूर फ़ार्म गौशाला सभा में समापन हुआ। इसके बाद यात्रा अपने अगले पड़ाव कन्नौज के लिए प्रस्थान कर गई।

समाज के सभी नेता हों एकजुट

मत्स्य मंत्री ने कहा कि यात्रा में मछुआ समाज के युवा जिस प्रकार अहम भूमिका अदा कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि मछुआ समाज अब आरक्षण के मुद्दे पर अडिग है और निषाद पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने को भी तैयार है। युवाओं ने ये भी स्पष्ट कर दिया है मछुआ समाज को अब एससी आरक्षण के कम और ज़्यादा कुछ भी मंज़ूर नहीं है। आगे कहा कि प्रदेश के निषाद नेता आरक्षण के मुद्दे पर एकजुट हों। साथ ही तंज भी कसा कि उनको डर है कि अगर आरक्षण मिल गया तो सारा श्रेय निषाद पार्टी को जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संवैधानिक अधिकार यात्रा अब तब ही रुकेगी जब मछुआ समाज का आरक्षण के मुद्दे पर स्पष्ट रुख़ केंद्र और राज्य की सरकार नहीं कर देती है। यह भी कहा कि आरक्षण के मुद्दे के चलते वो अपना सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर