बेलदा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे रोकने के लिए रनवे पर लगाए गए रिफ्लेक्टिव बालू बोरियां
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
पश्चिम मेदिनीपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले के बेलदा मैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से बालू से भरी बोरियां लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा आपातकालीन विमान अवतरण के लिए बनाए गए रनवे के कारण बेलदा से पोक्तापोल तक राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार हुआ है। सड़क चौड़ी होने से वाहनों की रफ्तार में तेज़ी आई है और लगातार दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ने लगी। कई बार चेतावनी देने के बावजूद तेज़ रफ़्तार पर नियंत्रण नहीं आने से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सख़्त कदम उठाना पड़ा।
शुक्रवार को रनवे प्राधिकरण की ओर से पोक्तापोल से बेलदा के श्यामपुरा तक करीब 400 रिफ्लेक्टिव (रेडियम युक्त) बालू से भरी बोरियां रनवे के मध्य भाग में लगाई गईं। अधिकारियों का कहना है कि ये अस्थायी अवरोधक वाहन चालकों को धीमी गति बनाए रखने के लिए बाध्य करेंगे और इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने और डिवाइडर के नियमों का सख्ती से अनुसरण करने की चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के हित में यह कदम आवश्यक था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



