बेलदा के श्यामपुरा में बाइक हादसा, युवक गंभीर

पश्चिम मेदिनीपुर,ण13 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुरा इलाके में शुक्रवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में बेलदा का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेंदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक खड़गपुर की ओर से मोटरसाइकिल से बेलदा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान श्यामपुरा इलाके में किसी कारणवश राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन से नियंत्रण खो बैठने के कारण दुर्घटना हो गई। हादसे में युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बेलदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। पुलिस ने बताया कि घायल युवक का नाम रोहित माकुड़ है। वह बेलदा के गंगाधर हॉस्टल से सटे इलाके का निवासी है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के सटीक कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर