हासनाबाद-सियालदह रेलखंड में रेल अवरोध से बाधित रही ट्रेन सेवाएं, बारिश से बेहाल यात्री
- Admin Admin
- Jun 30, 2025
कोलकाता, 30 जून (हि.स.) । सप्ताह के पहले ही कामकाजी दिन सोमवार सुबह कार्यस्थल
जाने वाले यात्रियों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तर 24 परगना के भासिला स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने खराब सड़क की मांग को लेकर रेल मार्ग जाम कर दिया। इसके कारण हासनाबाद-सियालदह रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही घंटों तक बाधित रही।
सोमवार सुबह लगभग 7.30 बजे से भासिला स्टेशन पर स्थानीय लोग रेल पटरी पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्टेशन तक पहुंचने वाला रास्ता बेहद जर्जर हालत में है, और बरसात में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे अक्सर हादसे होते हैं। उनकी शिकायत है कि उन्होंने यह समस्या कई बार जिला प्रशासन और रेलवे को बताई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। अंततः मजबूरी में रेल सेवा रोकने का कदम उठाया गया।
लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस अवरोध के कारण कई लोकल ट्रेनें लाइन में खड़ी रहीं और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगभग सात बजे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों को अवरोध हटाने के लिए राजी किया। अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
हालांकि अब ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो चुकी है, लेकिन रुकावट की वजह से सभी ट्रेनें निर्धारित समय से काफी पीछे चल रही हैं। रेल विभाग के अनुसार ट्रेनों की गति भी धीमी कर दी गई है और स्थिति सामान्य होने में कुछ और समय लग सकता है।
इधर, लगातार हो रही बारिश ने शहरवासियों की परेशानी और बढ़ा दी है। सड़कों पर पानी भरने के साथ-साथ मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। चांदनी और सेंट्रल स्टेशनों के बीच ट्रैक पर पानी भर जाने से मेट्रो सेवा आंशिक रूप से बाधित रही। ऑफिस जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि जल निकासी का काम जारी है, लेकिन सेवा पूरी तरह सामान्य कब होगी, इसका स्पष्ट समय नहीं बताया जा सका है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



