बैनर फाड़ने को लेकर भाकियू के दो गुटों में चले लाठी डंडे, तीन घायल

बिजनौर, 29 अक्टूबर ( हि.स.) । बैनर फाड़ने को लेकर चल रही तनातनी के बीच भाकियू जिला उपाध्यक्ष के बेटे समेत तीन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया। इसमें तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है। मारपीट की यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई।

भाकियू के जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र सिंह निवासी सिविल लाइन सेकेंड ने पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें कहा गया कि उनका बेटा गौरव चौधरी, उसका दोस्त सूर्यप्रताप और अनिकेत देर शाम नजीबाबाद से लौट रहे थे। आरोप है कि दो युवकों ने फोन करके उन्हें बिजनौर में एचपी गैस एजेंसी के पास पेट्रोल पम्प पर बुलाया। जहां पहले से ही कई युवक घात लगाए बैठे थे। जिन्होंने गौरव चौधरी, सूर्यप्रताप और अनिकेत पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें तीनों घायल हो गए। गौरव चौधरी और सूर्यप्रताप की हालत गम्भीर बनी हुई है।

आरोप है कि आरोपित गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में नजर आ रहा है कि आरोपित पहले से ही घात लगाए खड़े थे। जिन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में भाकियू जिलाध्यक्ष सत्यवीर उर्फ सोनू (टिकैत गुट) पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है । बिजनौर में 24 अक्टूबर को राकेश टिकैत ने जनसभा की थी। उस वक्त नुमाइश ग्राउंड में बैनर भी लगाए गए। सूत्रों का दावा है कि एक भाकियू पदाधिकारी गुट के युवकों ने नुमाइश ग्राउंड से दूसरे पदाधिकारियों के फोटो लगा बैनर फाड़ दिया था। दोनों गुटों ने ही एक दूसरे बैनर फाड़े थे। जिस पर दोनों ही गुटों ने एक दूसरे को भुगत लेने की धमकी दी थी। साथ ही फोन पर भी एक दूसरे के प्रति जमकर कटाक्ष हो रहे थे। अब इस मारपीट को भी बैनर फाड़ने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर