
कटिहार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास निगम, कटिहार एवं परियोजना उड़ान के तत्वावधान में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाडा के तहत मनसाही प्रखंड के कुरेठा पंचायत के आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 64 पर बालिकाओं के अधिकार एवं सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी माधवी, महिला बाल विकास निगम जिला केंद्र प्रशासक प्रभा, जेंडर स्पेस्लीस्ट राजेश कुमार, ऐक्शन ऐड जिला समन्वयक प्रियंका एवं प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार, सेविका बांटि कुमारी, महादलित विकास निगम के तहत गठित किशोरी समूह की सदस्या, ग्रामिण उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम में किशोरी संबंधित योजनाएँ पर जानकारी दी गई साथ ही रैली कर के जन जागरुकता किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह