देश का बजट उसकी अर्थव्यवस्था की आत्मा होती है : जनक चमार

बेतिया, 17 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय बजट पर भाजपा द्वारा सोमवार को जिला कार्यालय के सभागार में सम्मेलन किया गया । इसमें पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल, वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार कुशवाहा, विधायक रश्मि वर्मा, नारायण साह सहित भाजपा के सहयोगी पांचों दल के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में बिहार सरकार में मंत्री सह पश्चिम चंपारण ज़िला के प्रभारी मंत्री जनक चमार सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। मंत्री जनक चमार ने बजट सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का बजट उसकी अर्थव्यवस्था की आत्मा होती है। इस बार का बजट युवाओं, महिलाओं, गरीबों एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है साथ ही बिहार में इसका फ़ायदा सब से ज्यादा होगा।

मंत्री ने कहा कि इस बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर न लगाने का निर्णय लिया गया है, जिससे देश के मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने इसे जनता के लिए नई ऊर्जा और आर्थिक सशक्तिकरण का स्रोत बताया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा की, जिसका उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना, कृषि उत्पादकता बढ़ाना और सिंचाई सुविधाओं को मजबूत करना है। इसे 100 जिलों में लागू किया जाएगा, जिसमें फसलों के बाद भंडारण, ऋण उपलब्धता और अवसंरचना विकास पर ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा 3,00,000 से बढ़ाकर 5,00,000 कर दी गई है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग और उद्यमिता को सहायता, मानव संसाधन विकास, ऊर्जा एवं संरचना विकास, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं का विस्तार वर्ष 2028 तक किया गया है। बजट में निर्यात संवर्धन और व्यापार सुगमता पर विशेष जोर दिया गया है। इसके अंतर्गत बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दी गई है। साथ ही, जन्म विश्वास विधेयक 2.0 पेश किया गया है, जिससे 100 से अधिक प्रावधानों को सरल बनाया जाएगा और व्यवसायों पर अनुपालन का बोझ कम होगा।

मंत्री ने आगे बताया कि इस बजट में बिहार प्रदेश के लिए अलग प्रवधान किया गया इस से यहां की जनता को काफी लाभ मिलेगी। बिहार में कई एयर पोर्ट बनने जा रहा है।

प्रेस वार्ता का संचालन भाजपा के जिला अध्यक्ष ने किया। उक्त अवसर पर बेतिया के प्रमुख प्रबुद्ध जन व्यवसाय एवं व्यापारी गण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर