गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने की मांग तेज

गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने की मांग तेज


जम्मू, 6 फ़रवरी । सनातन संस्कृति और भारतीय परंपराओं की रक्षा के लिए समर्पित मूवमेंट कल्कि ने महाकुंभ प्रयागराज में गौ माता को ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस अभियान के तहत, संगठन के बोर्ड सदस्य मोहित शर्मा ने वृंदावन के स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी और नई दिल्ली के तिवारी बाबा जी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गौ माता को संवैधानिक रूप से राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की गई। मूवमेंट कल्कि का मानना है कि गौ माता केवल एक पशु नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की आत्मा हैं, जिनकी रक्षा के लिए संवैधानिक अधिकार मिलना आवश्यक है।

महाकुंभ में इस मांग को और अधिक समर्थन मिला जब मूवमेंट कल्कि के प्रतिनिधियों ने जगद्गुरु सूर्याचार्य कृष्णदेवानंद गिरिजी महाराज को भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुंबई फिल्म जगत के निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा और भारतीय किसान यूनियन, पूर्वांचल प्रदेश के अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आंदोलन के 109वें दिन भी यह अभियान पूरे जोश के साथ जारी रहा, जिसमें संत-महात्माओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों का व्यापक समर्थन मिला। मूवमेंट कल्कि का संकल्प है कि गौ माता को भारत में संवैधानिक रूप से ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा दिलाया जाए, और इसके लिए संगठन पूरे देश में जन जागरूकता अभियान चला रहा है

   

सम्बंधित खबर