बेतिया में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारंभ

बेतिया, 18 सितंबर (हि.स.)। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तरवारी पोखरा पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया, सांसद प्रतिनिधि वैभव चौबे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन के उपस्थिति में गुरुवार को हुआ।

इस अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले सभी महिलाओं का ईएनटी, नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह और दाँत की जांच, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया का स्तर, टीबी जांच, परिवार नियोजन, एचपीवी टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान बनाने के लिए आभा आईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवम मातृ एवम शिशु सुरक्षा कार्ड प्रधानमंत्री के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक ये सारी सुविधाएं आमजनों को सेवा दी जाएंगी।

इस अभियान में जिले से डॉक्टर नवल किशोर, प्रताप सिंह कोश्यारी पीएसआई इंडिया, डॉक्टर रवि पांडेय, डॉक्टर संजीव बीएचएम, समीर आलम बीसीएम, अमित अयान परिवार नियोजन सलाहकार, सचिन कुमार डब्लूएचओ, मोहम्मद हबीबुल्लाह, कंचन कुमारी, पोखराज कुमार, संस्थान की आशा कार्यकर्ता एवम अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थिति थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर