बेतिया एमजेके कॉलेज में हुआ एमडीए के लिए जागरूकता कार्यक्रम
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
Bihar, 20 जनवरी (हि.स.)। बेतिया शहर के महारानी जानकी कुंवर कॉलेज में स्नातकोत्तर और स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के साथ जिले में 10 फ़रवरी से 14 प्रखंडों में चलने वाले एमडीए राउंड की सफलता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ राजेश कुमार चंदेल के नेतृत्व में हुआ, जहां छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया के लक्षण एवं उससे बचाव के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उन्हें जानकारी दी गई कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला संक्रमण है जो परजीवियों के कारण होता है। आमतौर पर इसका लक्षण देर से पता चलता हैं। इसके लक्षणों में बुखार, बदन में खुजली और जलन तथा निजी अंगों के आस पास दर्द और सूजन होता हैं। इससे बचाव के लिए 05 वर्षों तक ( साल में एक बार चलने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान) लगातार सर्वजन दवा का सेवन करना जरुरी है।
इस मौके पर पिरामल के डिस्टिक लीड राजू कुमार सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर 14 दिन तक और स्कूलों में 3 दिन बूथ के माध्यम से लोगों को सर्वजन दवा खिलायेंगे। सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को यह दवा जरूर खानी है। उन्होंने युवाओं से खुद दवा खाने व लोगों को भी दवा खाने के लिए जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ज़ब आशा व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम आए तो आप अपने आसपास के 10 घरों में कम से कम अपने सामने दवा खिलवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर डॉ पी के चक्रवर्ती, पिरामल स्वास्थ्य से पीएल अब्दुल्ला अंसारी, दिव्यांक श्रीवास्तव, पीओसीडी श्याम सुन्दर कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक