गुरुग्राम: युवाओं को आईटी कौशल से सशक्त बनाना रीड लाइब्रेरी सेंटर का ध्येय: डा. गीता मल्होत्रा

-गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में शुरू किया गया रीड लाइब्रेरी सेंटर

गुरुग्राम, 5 अप्रैल (हि.स.)। देशभर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा और आईटी कौशल से रोजगार दिलाने से जोडऩे की दिशा में रीड इंडिया (रूरल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट) के सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह बात रीड इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. गीता मल्होत्रा ने कही।

डा. गीता शनिवार को वजीराबाद में आइए सीखें और आगे बढ़ें की थीम पर आधारित रीड इंडिया एवं एडवाटिक्स विद्या के सामुदायिक पुस्तकालय के शुभारंभ अवसर पर कही। इस सेंटर पर युवाओं को कंम्यूटर, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यहां पूर्व में 2 सेंटर पिछले दस साल से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात में संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों से 5 लाख से अधिक समुदाय के सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि हरियाणा सहित देश के 16 राज्यों में सामुदायिक पुस्तकालय और संसाधन केंद्र मॉडल के 60 रीड केंद्र स्थापित किए गए है। डा. गीता मल्होत्रा ने कहा कि रीड सेंटर्स पर 1000 से अधिक पुस्तकों से सुसज्जित यह लाइब्रेरी न केवल छात्रों को सीखने का अवसर देगी बल्कि उन्हें तकनीकी ज्ञान से भी अवगत कराएगी। ग्रोथ कैटालिस्ट ग्रुप एडवाटिक्स के संस्थापक एवं सीईओ मनीष कपूर ने कहा कि वर्षों से इच्छा थी कि समुदाय के हर वर्ग के लिए काम करें, जिससे कि हमारी आने वाली पीढिय़ों के विकास में अपना योगदान दे सके। शिक्षा के माध्यम से उन्हें बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद करना बेहद महत्वपूर्ण है। एडवाटिक्स के सीआईओ आशीष चड्ढा ने कहा कि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के साथ शिक्षा का दौर है, इसी से युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है। यही कामयाबी की पहली सीढ़ी है। चड्ढा ने कहा कि आज भी बहुत सारे इलाके टेक्नोलॉजी की पहुंच से दूर है। इसीलिए रीड इंडिया के ये सेंटर की उपयोगिता ओर अधिक बढ़ जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर