रोजगार मेला में 716 युवकों को मिली नौकरी

भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। बिहार में युवाओं को रोजगार देने के लिए बिहार सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को श्रम संसाधन विभाग के नियोजन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा भागलपुर में एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।

जिसमें निजी क्षेत्र के 35 नियोजकों ने आपकी सहभागिता दर्ज कराई। जिसमें 716 रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। जिसके लिए जिले के विभिन्न जगहों से बेरोजगार लोग मेला में एकत्रित हुए और नौकरी प्राप्त की है। मेला के दौरान विभिन्न कंपनियों के 30 से स्टॉल लगाए गए थे।

मेला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और श्रम संसाधन विभाग के उपनिदेशक नियोजन के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रोजगार मेला में युवाओं की काफी भीड़ देखी गई। सुबह से ही मेरे में युवकों की भीड़ लगती शुरू हो गई। नियुक्ति पत्र पाकर वे काफी खुश नजर आ रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर