भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
बाराबंकी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। कस्बे की पुरानी रामलीला भरत मिलाप व भगवान राम के राजतिलक के साथ सम्पन्न हुई। रामनगर कस्बे के बेहतरीन कलाकारों ने रामलीला में एक से एक भूमिका निभाई जो सराहनीय रही। रामनगर थाने के पास भगवान राम व भरत का मिलाप हुआ, तो ग्रामीणों ने जमकर जयकारे लगाए। धनुष यज्ञ मैदान अंदर बाजार में रविवार की अर्ध रात्रि तक भगवान राम का भव्यता के साथ राजतिलक हुआ। कार्यक्रम में आरती करने के लिए रामनगर स्टेट की रानी मृणालिनी सिंह व राजकुमारी मौजूद रहीं जिन्होंने भगवान राम की प्रथम पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद फिर अन्य लोगों ने भगवान राम की पूजा अर्चना की।
रामनगर स्टेट की रानी मृणालिनी सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम, सीता मैया, भगवान लक्ष्मण और भगवान हनुमान के आशीर्वाद से रामनगर रामलीला मैदान में भव्य और दीप्तिमय रामलीला सम्पन्न हुई। रामनगर की रामलीला को सदैव स्वर्गीय राजा रत्नाकर सिंह रैकवार कराया करते थे, जिन्हें रामलीला बहुत प्रिय थी, उनके हृदय में रामनगर रामलीला समिति के प्रत्येक सदस्य और नागरिकों के प्रति गहरा प्रेम और स्नेह था। इस बार जिन्होंने रामलीला उत्सव के लिए अपना बहुमूल्य समय दिया और राज घराने की विरासत को संरक्षण करने में समर्थन किया तथा परिवार को सम्मानित करते हुए रामलीला को भक्ति भावना व निष्ठा से किया, उन सभी का करौली की युवरानी अंशिका कुमारी, राजकुमारी कमलाक्षी सिंह, राजकुमारी कात्यायनी सिंह और राजकुमारी दिव्य ज्योति बहुत आभारी हैं। राजकुमारी कमलाक्षी ने अपने पिता की स्मृति में कोठी अमर सदन में राम, लक्ष्मण और सीता माँ की सवारी की तिलक और पूजा भी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी