इटावा - कानपुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
औरैया, 08 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में इटावा - कानपुर नेशनल हाईवे पर मामा होटल, भाऊपुर के पास हुए सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही शिवम सिंह की पत्नी शिवी राजावत (24) की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा आज करीब सुबह 11 बजे उस समय हुआ जब सिपाही अपनी पत्नी के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव चिरूहूली स्थित अपने घर से ड्यूटी के लिए कानपुर लौट रहे थे।
जैसे ही दंपति मामा होटल के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बुलेट को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवी राजावत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही शिवम सिंह को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



