
-पूसीरे (निर्माण) के महाप्रबंधक ने भैरबी-साईरंग नई लाइन परियोजना का किया निरीक्षण
गुवाहाटी, 4 मार्च (हि.स.)। बहुप्रतिक्षित भैरबी-साईरंग नई रेलवे लाइन परियोजना का काम लगभग पूरा हो चुका है। पूसीरे इस परियोजना को जल्द से जल्द चालू करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में हरसंभव प्रयास कर रहा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक (निर्माण) अरुण कुमार चौधरी ने निर्माणाधीन भैरबी-साईरंग नई लाइन परियोजना का निरीक्षण किया।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने मंगलवार काे बताया है कि बीते 2 मार्च को अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक (निर्माण) अरुण कुमार चाैधरी ने इस नई लाइन परियोजना के कार्यस्थल का निरीक्षण किया, जिसमें परियोजना के अधीन कौनपुई और मुआलखांग स्टेशन, साईरंग स्टेशन यार्ड, पुलों और सुरंगों को निर्माण कार्य शामिल है।
सीपीआरओ शर्मा ने बताया कि महाप्रबंधक चाैधरी ने सबरूम से अगरतला स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग, बांग्लादेश की सीमा से लगे सबसे दक्षिणी स्टेशन सबरूम स्टेशन, लैंड पोर्ट का दौरा किया। यह लॉजिस्टिक को बढ़ाने, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने और दोनों देशों के लिए आर्थिक अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्हाेंने बताया कि महाप्रबंधक (निर्माण) ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और उनके साथ राज्य में रेलवे के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर बातचीत की।
उल्लेखनीय है कि मिजोरम के आइजोल को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली 51.38 किमी लंबी भैरबी-साईरंग नई रेलवे लाइन परियोजना काे चार सेक्शनों में विभाजित किया गया है। इनमें भैरबी-हरतकी, हरतकी-कौनपुई, कौनपुई-मुआलखांग और मुआलखांग-साईरंग है। भैरबी-हरतकी के बीच नई लाइन जुलाई, 2024 में चालू हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय