दक्षिण सालमारा- मानकाचर (असम), 01 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कनाईमारा में गांजा की खेती करने वाले किसान को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किसान लाल मियां अपने घर के नजदीक करीब 10 बीघा भूमि पर गांजे की खेती कर रहा था।
पुलिस ने रविवार को बताया कि दक्षिण सालमारा मानकाचर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास के नेतृत्व में खरुबंधा पुलिस की एक टीम ने छापा मारा और गांजा की खेती करने वाले किसान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले किसान लाल मियां को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। गांजे के खेत में लगे सभी पेड़ों को भी पुलिस ने काटकर जला दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश