भारत नगर में युवक ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा, धरा गया

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के भारत नगर इलाके में शाकिर नामक युवक ने अपनी ही प्रेमिका सानिया की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए सानिया के शव को फंदे पर लटका दिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में

लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर एक संदिग्ध की पहचान की। पुलिस ने संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार शाकिर ने बताया कि उसका मृतका से पिछले पांच साल से संबंध था। वह प्रेमिका से बहुत नाराज था क्योंकि वह पिछले तीन महीनों से उसे धोखा दे रही थी। इसलिए उसने उसकी हत्या की योजना बनाई और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात भारत नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला ने फंदा लगा लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया किएक कमरे में युवती जमीन पर पड़ी हुई है। वहीं एक चुन्नी पंखे पर लटकी हुई है। घटनास्थल की जांच करने पर पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने हत्याका केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की पहचान कर उसे दबोचा। जांच में पता चला है कि घटना के समय आरोपितछत के रास्ते से युवती के कमरे में घुसा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर