भारत रंग महोत्सव: जयपुर में नाटकों की विविध श्रेणी लेकर आया
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/3e64a567bf3220af9e83851e3fe4dae3_1130635047.jpg)
जयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ने राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र जयपुर में अपने प्रमुख भारत रंग महोत्सव 2025 (बीआरएम) भारत के अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव के उद्घाटन समारोह की शुरुआत की। इसे स्नेहपूर्वक ‘भरंगम’ कहा जाता है। बीआरएम दुनिया का सबसे बड़ा रंगमंच महोत्सव है, जिसने 2024 में 25 वर्षों की सफल यात्रा पूरी की। इस अग्रणी पहल के माध्यम से, एनएसडी महोत्सव के अंतर्राष्ट्रीय जुड़ाव को और बढ़ाता है, पिछले वर्ष के थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम, वंदे भरंगम’ पर आधारित होकर। भारत रंग महोत्सव 2025 के जयपुर में उद्घाटन समारोह में विशिष्ट व्यक्तियों की एक अद्वितीय सभा ने अपना योगदान दिया। पर्यटन कला और संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के सचिव रवि जय मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिससे महोत्सव की शुरुआत एक असाधारण रूप से हुई। सम्मानित अतिथि प्रोफेसर अल्पना कटेजा राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति ने अपनी प्रतिष्ठित उपस्थिति से इस अवसर को और भी गौरवान्वित किया। प्रसिद्ध अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) रमेश चंद्र गौड़, निदेशक एवं प्रमुख, कलानिधि और डीन (प्रशासन),आईजीएनसीए और पूर्व निदेशक,एनएसडी, नेकार्यक्रम में अपनी अमूल्य जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निहाल चंद गोयल, निदेशक,आरआईसी, जयपुर ने समारोह को अपनी गरिमा और विशेषज्ञता से मार्ग दर्शित किया। रक्षित हूजा, कार्यक्रम सलाहकार आरआईसी ने एक गर्मजोशी से स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया और धन्यवाद ज्ञापन ऋषिकेश शर्मा एनएसडी के पूर्व छात्र और जयपुर समन्वयक, ने किया। जिनके दिल से बोले गए शब्दों ने इस शाम को आभार के साथ समाप्त किया। इन सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मिलकर जयपुर में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत को चिह्नित किया। प्रसिद्ध अभिनेता और एनएसडी के पूर्व छात्र राजपाल यादव को इस वर्ष का रंग दूत (महोत्सव का एंबेसडर)नियुक्त किया गया है। राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र जयपुर के साथ मिलकर उद्घाटन समारोह के बाद एक अंग्रेजी नाटक - द रोज़, जो राम हरि ढकाल द्वारा लिखाऔर निर्देशित किया गया था, प्रस्तुत किया गया। यह महोत्सव 13 फरवरी 2025 तक राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र जयपुर में जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश