राज्यपाल ने तनोट माता के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

जैसलमेर, 7 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल ने तनोट पहुंच कर तनोट माता के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने तनोट पहुंच कर तनोट माता के दर्शन कर मत्था टेक कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। तनोट पहुंचने पर बीएसएफ डीआई जी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने उनकी अगवानी की तत्पश्चात राज्यपाल ने तनोट मंदिर परिसर में विजय स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों कोश्रद्धांजलीअर्पित की व पूजा अर्चना के तपश्चात वे भारत पाक सीमा लिए रवाना हुए
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर