भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- May 29, 2025
लखनऊ, 29 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अन्नदाता किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी उन्हें नमन करते हैं। चौधरी साहब ने उत्तर प्रदेश के अंदर भूमि सुधार, ग्रामीण विकास, शासन में शुचिता और पारदर्शिता से संबंधित जो कदम उठाए थे, उसकी गूंज आज भी हमारे गांव और समाज में सुनने और देखने को मिलती है। उनकी पावन स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन है। इस माैके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापाैर सुषमा खर्कवाल, समेत भाजपा के अन्य नेता व राष्ट्रीय लाेकदल के नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



