एमडीए के अधिकारी और कर्मचारी फरवरी में आशियाना कालोनी से नया मुरादाबाद में होंगे शिफ्ट 

16 साल पहले नया मुरादाबाद में एमडीए कार्यालय के साथ ही वहां एमडीए कर्मियों के लिए आवासीय कालोनी भी बनी थी

मुरादाबाद, 22 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद के सेक्टर-छह में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अफसरों और कर्मचारियों की कालोनी के आवासों की मरम्मत व रंगाई पुताई का काम शुरू हो गया है। ढाई मह बाद फरवरी में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष समेत अन्य अधकारी और कर्मचारी वर्तमान आवास आशियाना कालोनी से नया मुरादाबाद में शिफ्ट हो जाएंगे।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मधुसूदन हुल्गी ने अपने कार्यकाल में एमडीए कार्यालय दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद में कार्यालय शिफ्ट करा दिया था। करीब 16 साल पहले नया मुरादाबाद में एमडीए कार्यालय के साथ ही वहां एमडीए कर्मियों के लिए आवासीय कालोनी भी बनी थी। लेकिन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व अन्य अधकिारी और कर्मचारी उसमें शिफ्ट नहीं हुए। वर्तमान में एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार अपनी टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कांठ रोड पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित आशियाना फेस-प्रथम में रहते हैं। पहले कांठ रोड पर ही एमडीए का कार्यालय था। इसलिए अधिकारी और कर्मचारी यहीं रह रहे थे।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आशियाना कालोनी से नया मुरादाबाद में एमडीए की कालोनी की दिल्ली रोड कार्यालय दूर पड़ता है। इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नया मुरादाबाद में ही शिफ्ट करना है। वहां एमडीए की आवासीय कालोनी में उपाध्यक्ष आवास, सचिव और चीफ इंजीनियर आवासों के अलावा आठ अधिशासी अभियंता आवास, 16 सहायक अभियंता आवास, 48 अवर अभियंता मिलाकर करीब सौ आवासों की मरम्मत हो रही है। इनकी मरम्मत पर पांच करोड़ रुपये खर्च हो रहे है। मरम्मत के अलावा इस धनराशि में ही सड़कें, सीवर लाइन, बिजली का काम भी शामिल है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह टीम के साथ काम देखने गए थे। उम्मीद है कि फरवरी तक काम समाप्त हो जाएगा। इसके बाद कालोनी में सभी को शिफ्ट किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर