जींद : रक्तदान महादान होता है : रुद्राक्ष मिड्ढा

जीद, 12 जनवरी (हि.स.)। भारत विकास परिषद वीर शाखा जींद द्वारा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जैन स्थानक स्कीम नंबर पांच में किया गया। यह 15वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला रैडक्रास सोसायटी एंव नागरिक अस्पताल की रक्त बैंक की टीम के सहयोग से किया गया।

शिविर में मुख्यअतिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रूद्राक्ष मिड्ढा, नप उपाध्यक्षा अर्चना शर्मा ने शिरकत की। शाखा अध्यक्ष सजंय वर्मा, सचिव संजू आर्या, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, रक्तदान संयोजक ईश्वर सांगवान, संदीप गर्ग, ओमकला ने बताया कि जिले में रक्तदान को लेकर युवाओं मे भरपूर जोश एवं जागरूकता है। शिविर में भाजपा युवा नेता रूद्राक्ष मिड्ढा व नगर परिषद उप प्रधान अर्चना शर्मा ने युवाओं की हौंसला अफजाही की और रक्तदाताओं को बैज लगा कर सम्मानित किया।

अध्यक्ष संजय ने कहा कि भारत विकास परिषद वीर शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। देशभर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जैन स्थानक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में भाजपा युवा नेता रूद्राक्ष मिड्ढा ने भी दूसरी बार रक्तदान किया। रक्तदाताओं को बैज लगा कर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लें। भाजपा युवा नेता रूद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान जीवनदान होता है। रक्तदान एक महायज्ञ है। मानवता का नाम है, आहूति अनमोल है। इसमें कोई दाम नही लगता है। हंसते-हंसते हम सबको रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने भी दूसरी बार रक्तदान किया है। वो युवाओं से आह्वान करते हैं कि जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर