अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने महिला से ऐंठे आठ लाख

गाजियाबाद, 5 जनवरी (हि.स.)। जिले के नन्दग्राम थाना क्षेत्र में एक युवक ने महिला की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने और जान से मारने की धमकी देकर आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने इस आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। युवक पूर्व में आईसीआईसीआई बैंक में कार्य कर चुका है।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि एक महिला ने नंद ग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और रिश्तेदारों को भेज देने तथा पति को जान से मारने की धमकी देकर उससे आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल की।

पुलिस ने लोकल इनपुट व मुखबिर की सूचना पर आरोपित युवक अजय सिंह अधिकारी को चिरंजीवी विहार के मन्दिर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अजय सिंह अधिकारी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वर्ष 2021 में जब वह आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत था, तो वादिया वहां पर खाता खुलवाने के लिए आयी थी। उसके बाद इन दोनों की आपस में दोस्ती हो गयी। कभी कभी मिलने लगे। तब आरोपित ने एक दिन अपने काम से वादिया से उसकी हार्ड डिस्क मांगी थी, जो कि खाली थी। हार्ड डिस्क का डिलीट हुआ डाटा आरोपित ने रिकवर किया। इसके बाद तो वादिया व उसके पति के अश्लील फोटो व वीडियो इसके हाथ लग गये। उन्हीं फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने वादिया से करीब 8 लाख रुपये एक बार में व कई बार में 1.5 लाख रुपये ऐंठ लिये थे। आरोपित ने वे फोटो व वीडियो वादिया के पति के फोन पर भी भेजे थे। उन्हीं पैसों से अपने घूमने फिरने व महंगे कपड़े व मोबाइल फोन के शौक पूरा कर रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर