वंचित और गरीबों की सेवा के लिए कार्य कर रही भारत विकास परिषद-आदर्शपाल सिंह तोमर
- Admin Admin
- Mar 29, 2025

-भारत विकास परिषद भेल ज्वालापुर शाखा के चुनाव संपन्न, आशुतोष शर्मा बने अध्यक्ष
हरिद्वार, 29 मार्च (हि.स.)। भारत विकास परिषद सामाजिक उत्थान हेतु संपर्क, संस्कार व सहयोग के संकल्प के साथ प्रेरणादायक कार्य कर रही है। परिषद समाज के वंचित और गरीब लोगों की सेवा प्रकल्प के रूप में कार्यक्रम कर रही है।
यह विचार आर्य नगर ज्वालापुर स्थित होटल में परिषद की भेल ज्वालापुर शाखा के चुनाव कार्यक्रम में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह तोमर ने व्यक्त किए। आदर्शपाल सिंह तोमर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही आम आदमी एवं समाज के लिए सेवा कार्य कर सकता है। शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवं एलडीएम संजय संत ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद वंचित व गरीब लोगों की बढ़ चढ़ कर सहायता कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि परिषद समाज के गरीब व वंचित लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक तथा परिषद के जिला संयोजक कुशलपाल सिंह चौहान एडवोकेट ने कहा कि परिषद में हर व्यक्ति सेवा भाव से आता है। इस व्यस्त जीवन में से समय निकालकर लोगों की मदद करना ही अनुकरणीय व प्रशंसनीय कार्य है।
नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि समाज व संगठन में रहकर ही व्यक्ति का सामाजिक व व्यक्तित्व का विकास संभव है। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव भागीरथ पाहवा ने किया।
इस अवसर पर सर्व सम्मति से भेल ज्वालापुर शाखा के नए नवनियुक्त अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सचिव गजेंद्र रतुडी, कोषाध्यक्ष सुरेश जैनर, उपाध्यक्ष महिला सहभागिता सुशीला शर्मा का खेमचंद शर्मा, नरेश जैनर, विजय सेठी, अनिल बवेजा, राजन भारद्वाज, अशोक पालीवाल, जसपाल, विदेश गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा आदि ने स्वागत किया।
इस अवसर पर राम गुप्ता, विनोद गुप्ता, गजेंद्र सिंह आदि शाखा के सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला