भारतीय किसान संघ मानसरोवर भाग के राजेंद्र चौधरी अध्यक्ष बने

जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। भारतीय किसान संघ की मानसरोवर भाग की कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया । इसमें राजेंद्र चौधरी को अध्यक्ष व निर्मल सैनी को मंत्री बनाया गया । किसान संघ के प्रांत महामंत्री डॉ .सांवर मल सोलेट ने बताया कि सर्वसम्मति से हरीओम् परमार को उपाध्यक्ष, महेश गुप्ता को सह मंत्री, दीपक शर्मा को गो सेवा प्रमुख , सुरेश शर्मा को पर्यावरण प्रमुख ,सुभाष चौधरी युवा प्रमुख , रमेश सैनी उपाध्यक्ष , मोतीलाल रनवा सुरक्षा प्रमुख , महेंद्र पाल बीज प्रमुख बनाया गया । इससे पूर्व सोलेट ने बताया कि शहर के लोगों को देशी गाय का दूध,शुद्ध सब्ज़ियाँ ,अनाज मिले । इसके लिए उत्पादक किसान व उपभोक्ता को जोड़ने पर काम करेंगे ।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष प्रह्लाद चौधरी ने बताया कि जल्द ही सभी नगरों में भी कार्यकारिणी बनाकर संगठन को मज़बूत करेंगे । इस दौरान प्रदेश कार्यलय प्रमुख करण सिंह, अखिल भारतीय बीज प्रमुख कृष्ण मुरारी , प्रांत एग्रो प्रमुख ड़ा प्रकाश , महानगर मंत्री त्रिलोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर