भारतवर्षीय जाट महासभा ने समाज के 1000 से अधिक लोगों को नि:शुल्क दिखाई फिल्म जाट
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

मुरादाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। भारतवर्षीय जाट महासभा के तत्वावधान में गुरुवार को जाट समाज के 1000 से अधिक लोगों को वेब सिनेमा मुरादाबाद में फिल्म अभिनेता सनी देओल की मूवी जाट नि:शुल्क दिखाई गई।
फिल्म दिखाने के बाद भारतवर्षीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि फिल्म जाट समाज के सभी वर्गों को देखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह समाज के लिए गौरव की बात है कि इस फ़िल्म में जाट समाज के साहस -पराक्रम को दर्शाया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म के सभी कलाकार बधाई के पात्र हैं। अनिल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को भी वेब सिनेमा के तीन शो में जाट समाज के हजारों लोगों को निःशुल्क फिल्म दिखाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल