
नवादा,15 अप्रैल (हि.स.)। भाकपा माले व अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन एपवा ने संयुक रूप से मंगलवार को महिला हिंसा के विरुद्ध न्याय मार्च निकाला।
नगर थाना के समीप से जुलूस निकालकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए भगत सिंह चौक पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।आंदोलनकारियों ने पीड़ित कोमल ,काजल ,स्नेहा को न्याय देने की मांग की। बिहार की बेटियो, महिलाओं को सुरक्षा देने की मांग की गई। भाजपा का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को धोखा बताया गया है ।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव भोला राम ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के नाम पर बेटियों ,महिलाओं को गुमराह करने वाली नीतीश भाजपा की सरकार में बच्चियां सुरक्षित नहीं है।कानून नाम की कोई चीज नहीं है।,यही कारण है कि कोमल पासवान ,काजल, स्नेहा कुशवाहा को बलात्कार कर हत्या कर दिया गया है ,जिससे महिलाये ,बच्चिया आज भयाक्रांत है, बलात्कारियों में कानून का डर नहीं है।
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुदामा देवी ने कहा कि नवादा जिला भी अछूता नहीं है, यहां दलितों महिलाओं को सामंती ताकतों के द्वारा कई अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया है ।सरकार से न्याय की उम्मीद करना बेईमानी साबित हो रही है। ऐसी ताकतों के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाया जाएगा। मौके पर जिला कमिटी सदस्य कॉम नरेंद्र प्रसाद सिंह , मेवालाल राजवंशी , लटन दास , शिवबालक राम , अर्जुन पासवान , संजू देवी , राजो चौधरी, देवसूरज मांझी, समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन