भवानीपुर पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ छः चोरों को किया गिरफ्तार

पूर्णिया, 08 मार्च (हि.स.)।

जिले की भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए चोरी के सामानों के साथ छः शातिर चोर को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार चोरों ने कुछ दिनों पूर्व ही भवानीपुर थाना से महज आधा किलो मीटर की दूरी पर राजस्थान मार्बल नामक दुकान से 19 मोटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिया था ।

पुलिस ने गिरफ्तार चोर के साथ चोरी किये गए सात मोटर एवं एक ग्रैंडर बरामद किया है । गिरफ्तार चोरों में भवानीपुर यादव टोला निवासी राजेश यादव का पुत्र अभिषेक कुमार, भवानीपुर निवासी सुशील ठाकुर का पुत्र नीतीश कुमार, सुदामानगर निवासी शंकत मंडल का पुत्र कैला कुमार, रामजी शर्मा का पुत्र मंजीत कुमार, सरकल टोला निवासी सुनील यादव का पुत्र हिमांशु कुमार एवं चम्पानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहवा निवासी नरेश साह का पुत्र शिवम कुमार शामिल हैं ।

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पिछले दिनों चोरों ने राजस्थान मार्बल दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए लाखों के समान चुरा लिए थे । उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना का उद्भेदन को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था । जिसके बाद अनुसंधान में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे । मिले सुराग के आधार पर भवानीपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए चोरी के सामानों के साथ छः चोरों को गिरफ्तार कर लिया है ।

गिरफ्तार चोरों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल करते हुए भवानीपुर में चोरी की कई अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के बिरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर