भीम आर्मी सांसद पर हुए हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस सौंपा ज्ञापन

भीम आर्मी सांसद पर हुए हमले की विरोध में कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस सौंपा ज्ञापन , सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को ज्ञापन सौंपये हुए

जौनपुर,03 मार्च ( हि.स.)।मथुरा में भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर दोहरा हमला हुआ। यह घटना 28 फरवरी की है। आजाद तीन अलग-अलग घटनाओं के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर हुए हमने को लेकर सोमवार को भीम आर्मी सेना के लोगों ने नगर में एक बड़ा जुलूस निकालकर विरोध जताया। कलेक्ट्रेट परिसर में चक्रम करते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाए तदुपरांत सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पहली घटना भगतसिंह नगलिया गांव में हुई। यहां चंद्रपाल के परिवार पर फायरिंग की गई थी। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। दूसरी घटना कालिंदी गांव में हुई। यहां बारात पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। बारातियों की पिटाई की गई। दुल्हन के जेवर लूट लिए गए। बारात को चढ़ने भी नहीं दिया गया। इस मामले में बात करते हुए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष डॉ. एस पी मानव ने बताया कि सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर पुलिस की मौजूदगी में दो बार हमला किया गया। हमलावरों ने काफिले की कई गाड़ियां तोड़ दीं। कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए। इन घटनाओं से मथुरा जिले और उत्तर प्रदेश के कमजोर वर्ग में डर का माहौल है। पार्टी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है। भगतसिंह नगलिया के घायलों को 5-5 लाख रुपये और सिर्रेला के मृतक परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि मांगी गई है।प्रथम चरण में 3 मार्च को सभी जनपद में प्रदर्शन हुआ है।अगले चरण में आगामी 10 मार्च को लखनऊ में विधान सभा के सामने धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर