भीषण आगलगी दौरान 9 लोग की जिंदगी बचाने वाले नंदन राम को राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार के लिए दिनेश अग्रवाल ने किया निवेदन
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

पश्चिम चम्पारण (बगहा), 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बीते 22 मार्च 2025 को परसा बनचहरी के वार्ड संख्या-10 निवासी रामायण शर्मा, प्रकाश शर्मा के घर हुई भीषण आगलगी में जहां लाखों की संपति जलकर राख हो गई। आग के लपटों में घिरे रामायण शर्मा के परिवार के 9 लोग को अपनी जान पर खेल कर बचाने वाले नथुनी राम के पुत्र नंदन राम (उम्र 19 वर्ष ) के लिए स्थानीय समाजसेवी और भावी उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल ने राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार के लिए निवेदन करने की बात कही।
नंदन राम इन 9 लोग को बचाने के क्रम में बुरी तरह से घायल हो गया ,जिसका इलाज बगहा निवासी दिनेश अग्रवाल ने अपनी जिम्मेदारी पर एम्स (गोरखपुर) में कराया । लगातार 10 दिन तक इलाजरत नंदन राम 2 अप्रैल को अपने गांव वापस आ गये हैं।
दिनेश अग्रवाल ने 3 अप्रैल को उस साहसी बालक के घर पहुंचकर साहसिक कार्य के लिए अंगवस्त्र,मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर उसे सम्मानित किया तथा समस्त ग्रामीणों के बीच दिनेश अग्रवाल ने उसके इस अदम्य साहस के लिए भूरी -भूरी प्रशंसा की ।
इस मौके पर दिनेश अग्रवाल ने उपस्थित सभी नवयुवकों से कहा की प्रत्येक नवयुवकों को नंदन राम के इस साहसिक कार्य से सिख लेनी चाहिए तथा जरूरत पर अपने साहस का परिचय देना चाहिए। दिनेश अग्रवाल ने सभी ग्रामीणों के बीच यह यह कहा कि नंदन राम के इस अदम्य साहस के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार के लिए निवेदन करूंगा।
इस मौके पर शैलेन्द्र द्विवेदी, कृष्णा राम,अमर शर्मा,रामायण शर्मा,प्रकाश शर्मा,राजकुमार राम,रमेश राम,निरंजन कुमार सहित समस्त ग्रामीण तथा संस्था के संयोजक जितेन्द्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेम शंकर सिंह,संदीप चौधरी,प्रेम कुमार,उमेश यादव,नसीम अशरफ,जयनारायण राम आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी