हिसार : झाैंपड़ पट्टी क्षेत्र में बच्चों के लिए खाेला भूमि शेल्टर स्कूल
- Admin Admin
- Nov 15, 2024
बाल दिवस के उपलक्ष्य में भूमि आश्रम ने की एक और नई पहल
हिसार, 15 नवंबर (हि.स.)। भूमि आश्रम ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक और पहल करते हुए सेक्टर 33 की झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों के लिए एक नया भूमि शेल्टर स्कूल खोला है। यह स्कूल इन झुग्गी-झोपडिय़ां में रहने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे में मदद करेगा और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में योगदान करेगा। भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था भूमि आश्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्धों की सेवा के साथ-साथ जरुरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। स्कूल खुलने के पहले ही दिन लगभग 100 बच्चों को पढ़ाना शुरु किया गया।
स्कूल के संस्थापक मुकेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि हमारा उद्देश्य है कि झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने पैरों पर खड़ा हो सकें और समाज के लिये प्रेरणा बन सकें। ये वो बच्चे हैं जिन्होंने कभी स्कूल का दरवाजा तक नहीं देखा, पर इन बच्चों का हौंसला और जज्बे को देखकर उन्होंने अपनी संस्था के द्वारा भूमि शेल्टर स्कूल हिसार की स्थापना की।
हांसी के एसडीएम राजेश खोथ और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी ने रिबन काटकर स्कूल का शुभारंभ किया। भूमि आश्रम की टीम के सदस्यों ने अतिथियों व उपस्थित समाजसेवियों का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. नरेश, सर्वोदय वेलफेयर सोसायटी से कमलेश वर्मा व उनकी पूरी टीम, सुंदर नगर से जयराम दास चावला, श्याम प्रेमी जतिन भाई, श्याम लाडली भूमिका और कई अन्य लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया तथा बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर