मंत्री-एमएलए के काम नहीं हो रहे हैं, जनता के क्या करवाएंगे : डाेटासरा

सीकर, 1 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा कि टिकट मिलते ही किरोड़ी ने खुद को मंत्री कहना चालू कर दिया। इसके पहले वह इस्तीफा दे चुके थे और मंत्री भी रहे। डोटासरा दीपावली के अगले दिन शुक्रवार को सीकर में नवलगढ़ रो​ड स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने किरोड़ी और भाजपा पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधियों को कोई पूछ नहीं रहा है। ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से हावी है। राजस्थान में दो ही तरह के लोगों के काम हो रहे हैं या तो ब्यूरोक्रेसी से जिसकी सांठ-गांठ हो या दिल्ली से किसी की पर्ची आई हुई है। हर मंत्री और एमएलए को आप पूछ लीजिए कि उनके खुद के काम ही नहीं हो रहे। तो वो जनता के तो क्या काम करवाएंगे। कृषि मंत्री ने इस्तीफा देकर तीन महीने तक असमंजस की स्थिति बनाए रखी। इस्तीफा भी दे दिया और मंत्री भी रहे, हूं भी और नहीं भी। भाई को टिकट मिलने के बाद में जिस तरह से उन्होंने अपने आप को वापस मंत्री कहना चालू कर दिया। ऐसे चीजें वर्तमान में बीजेपी की राजनीति के चरित्र को उजागर करती है कि वह अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं न कि जनता के स्वार्थ के।

डोटासरा ने उपचुनाव पर कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं। वहां नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रचार चालू हो चुका है। वहां हमने टीमें लगा दी है। हमारे 15-20 सीनियर लीडर हैं उनकी ड्यूटी लगाई गई है। वह लोग लगातार प्रचार में लगे हुए हैं। अब तीन नवंबर के बाद प्रचार तेज होगा। डोटासरा ने कहा कि पिछले 10 महीने में राजस्थान में बीजेपी के सरकार की विफलताएं हैं। वादे करके इन्होंने सत्ता हासिल की थी लेकिन कोई भी काम नहीं किया है। किसी का कोई काम नहीं हो रहा है और हर वर्ग दुखी और परेशान है।

कांग्रेस से बागी होने वाले नेताओं की बात पर डोटासरा ने कहा कि इसके लिए रिपोर्ट मंगवाई गई है। यदि कोई कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ व्यक्ति है और बागी है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, उसको हम लोग पार्टी से बाहर करेंगे। जो कांग्रेस में विश्वास करता है, जो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करता है, जो कांग्रेस को मजबूत करता है उन लोगों के अलावा जो भी ऐसे लोग हैं जो अपने स्वार्थ के लिए पार्टी को नुकसान करते हैं उनसे हम कोई वास्ता नहीं रखने वाले। डोटासरा हर बार दीपावली के दिन रात को अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में जाकर लोगों से दीपावली की राम-राम करते हैं लेकिन इस बार लक्ष्मणगढ़ में हुए बस हादसे के चलते वह लक्ष्मणगढ़ नहीं गए और आज सीकर में ही लोगों से मिलने का कार्यक्रम रखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर