शतचंडी महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग, खुशहाली की प्रार्थना की

अहमदाबाद, 09 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को अहमदाबाद के घूमा क्षेत्र में स्थित खोडियार धाम के पुनर्निर्माण प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ महोत्सव में उपस्थित रहे। मंदिर के नवनिर्माण और पुनः प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 108 कुंडी यज्ञ आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने आयोजकों और यज्ञ के यजमानों को शुभकामनाएं भी दीं।

इस अवसर पर विधायक जीतूभाई पटेल, हर्षदभाई पटेल, अहमदाबाद मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, मंदिर के ट्रस्टी, विभिन्न सेवाओं के दाता और स्थानीय अग्रणियों सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर