राज्य  के 160 से अधिक केन्द्रों पर 11 से होगी मूंगफली की खरीदी

अहमदाबाद, 8 नवंबर (हि.स.)। राज्य के 160 से अधिक केन्द्रों पर 11 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीदी शुरू होगी। राज्य सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों से मूंगफली की खरीदी की जाएगी। राज्य में 3.33 लाख किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। 10 नवंबर को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख है।

राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि गुजरात में मूंगफली की बड़े पैमाने पर उत्पादन को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने किसानों से मूंगफली खरीदी की उचित व्यवस्था की है। साबरकांठा के हिम्मतनगर से मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल 11 नवंबर को एक साथ 160 केन्द्रों पर मूंगफली की खरीदी का शुभारंभ् कराएंगे। राज्य सरकार 1356 रुपये प्रति 20 किलो के भाव से मूंगफली खरीदी करेगी।

गुजरात में मूंगफली का सबसे अधिक उत्पादन होता है। अकेले गुजरात में ही दुनिया की 40 फीसदी मूंगफली का उत्पादन यहां होता है। गुजरात में 20 लाख हेक्टेयर जमीन पर मूंगफली की खेती होती है, जहां से हर साल करीब 26 लाख टन मूंगफली का उत्पादन होता है। गुजरात के सौराष्ट्र के जिलों जूनागढ़, राजकोट, अमरेली, जामनगर, भावनगर समेत साबरकांठा में मूंगफली की खेती सर्वाधिक की जाती है।

दीपावली के बाद 6 नवंबर को लाभ पंचमी से राजकोट समेत राज्य के कई मार्केट यार्ड में विधिवत रूप से मूंगफली की खरीदी शुरू की गई थी। राजकोट के बेडी मार्केट यार्ड में 20 किलो का भाव 1250 रुपये बोला गया था, जो कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से 106 रुपये कम था, इसलिए किसान अधिक खुश नहीं दिखे। पहले दिन मूंगफली की एक लाख बोरी मार्केट यार्ड पहुंची थी। मार्केट यार्ड निदेशक अतुल कमाणी ने इसकी वजह बारिश के कारण मूंगफली गिली होना बताई थी।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर