
सिलीगुड़ी, 04 मार्च (हि.स.)। सबुज साथी योजना के दसवें चरण में स्कूल में साइकिल वितरण किया गया। राजगंज ब्लॉक के साहूडांगीहाट पीके राय उच्च विद्यालय के कुल 144 विद्यार्थियों को साइकिल बांटा गया। मंगलवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप चौधरी ने विद्यालय की लगभग 144 छात्राओं को साइकिल सौंपी। इस दौरान विद्यालय परिचालन समिति के अध्यक्ष चंदन विश्वास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप चौधरी ने बताया कि सबुज साथी योजना के दसवें चरण में 144 छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया है। स्कूल में मुख्य तौर पर दूर-दराज इलाकों के बच्चे पढ़ने आते हैं। आगामी दिनों में ब्लॉक के दूसरे स्कूलों में भी साइकिल वितरण किया जाएगा। साइकिल पाकर छात्राएं काफी खुश नजर आ रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार