विस चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही लोहरदगा में नामांकन शुरू

लोहरदगा, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर आज अधिसूचना जारी कर दी गई। आज से नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन प्रारंभ हो गया। नामांकन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी। मतदान 13 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची से किसी भी प्रविष्टि को हटाया या संशोधित नहीं किया जा सकेगा। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के अंतर्गत मुद्रणालयों पर नियम लागू होंगे। लाइसेंसी हथियार ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी रहेगी। राजनीतिक दलों के द्वारा किये गये व्यय का लेखा-जोखा चुनाव की घोषणा की तिथि से लेकर चुनाव की समाप्ति तक किया जाएगा।

चुनाव के दौरान नगदी के आवागमन पर नियम लागू होंगे। विधानसभा निर्वाचन में प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए 40 लाख तक का व्यय निर्धारित है। इसके लिए एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम गठित है। जिला द्वारा निर्धारित दर पर प्रति तथा सुलभ प्रसंग के लिए आदर्श आचार संहिता की मार्गदर्शिका सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी गई है। नियंत्रण कक्ष स्थापित है जिसका टॉल फ्री संख्या 1950 है। सी-विजिल की मॉनिटरिंग के लिए टीम बनायी गई है, जिससे चौबीसों घंटे निगरानी की जा सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर