बनबसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम तस्कर गिरफ्तार

चंपावत, 19 मार्च (हि.स.)।बनबसा पुलिस और एसओजी की टीम ने एक व्यक्ति को 986 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी वसीम खान (50) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का निवासी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीलीभीत से अफीम खरीदकर बनबसा में बेचने की बात स्वीकारी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने पीलीभीत से अफीम खरीदकर बनबसा में बेचने की बात स्वीकारी है।पुलिस टीम में विजय राणा, मतलूब खान सूरज सिंह शामिल रहे।मालूम हो कि बीते दिवस मंगलवार की तड़के पुलिस और एसओजी की टीम ने एक स्मैक तस्कर मंगत सिंह उर्फ मंगू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर