विजिलेंस ने नैनीताल के मुख्य कोषाधिकारी व अकाउंटेंट काे रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 09, 2025

नैनीताल, 9 मई (हि.स.)। विजिलेंस यानी सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम ने उत्तराखंड में सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की एक और परत खोल दी है। अधिष्ठान ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनीताल जनपद के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा और उनके कार्यालय में नियुक्त अकाउंटेंट बसंत कुमार जोशी को 1, 20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत मिली कि शिकायतकर्ता व उसके पांच अन्य साथियों की एसीपी की संस्तुति के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति के दो सदस्य हस्ताक्षर कर चुके थे, लेकिन मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने हस्ताक्षर नहीं किए। इसके बाद कार्यालय में कार्यरत बसंत कुमार जोशी ने शिकायतकर्ता से संपर्क कर बताया कि अधिकारी प्रत्येक व्यक्ति से 50,000 की मांग कर रहे हैं और हस्ताक्षर तभी होंगे।
इस पर 1,20,000 में बात तय हुई। प्रकरण की प्राथमिक जांच में आरोप प्रथमदृष्टया सत्य पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी के निर्देशन में निरीक्षक के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई। योजना के तहत आज दोनों आरोपितों को शिकायतकर्ता से तय धनराशि लेते हुए मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय, नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए आमजन से अपील की है कि वे टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में भागीदार बनें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी